हॉट एयर बैलून में वाराणसी शहर के नजारे का लुत्फ ले रहे यूपी वासी - हॉट एयर बैलून
उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए, राज्य पर्यटन विभाग की ओर से तीन दिवसीय हॉट एयर बैलून फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. देव दीपावली 2021 के अवसर पर 17 नवंबर वाराणसी में यह शुरू हुआ है, जो 19 नवंबर तक चलेगा. डोमरी राज घाट के पास गंगा नदी के तट पर यह उत्सव चल रहा है, जिसमें रंग बिरंगी हॉट एयर बैलून आसमान में छोड़े जा रहे हैं. काशी के लोगों ने एक नए रोमांच का अनुभव करने और जमीन से एक हजार फीट ऊपर से वाराणसी के पूरे शहर को देखने के लिए गुरुवार की सुबह से ही उत्सव स्थल पर पहुंचने लगे हैं.