कोरोना से जीतकर लौटा 'योद्धा', साथियों ने ताली बजाकर किया स्वागत - raipur aiims
कोरोना महामारी के बीच छत्तीसगढ़ से राहत भरी खबर सामने आई है. रायपुर एम्स ने गुरुवार को दो और कोरोना के मरीजों के ठीक होने की जानकारी दी है. इनमें से एक मरीज सूरजपुर का है, वहीं दूसरा मरीज नर्सिंग स्टाफ है. नर्सिंग स्टाफ के डिस्चार्ज होने पर अस्पताल के सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने ताली बजाकर उसका स्वागत किया और मनोबल बढ़ाया. यह नजारा देखकर नर्सिंग स्टाफ ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. मरीजों की जांच के दौरान स्टाफ कोरोना संक्रमित पाया गया था.