बारात में DJ की धुन पर घोड़े ने किया डांस, VIDEO में देखिए फिर क्या हुआ - Hamirpur today news
हमीरपुर जनपद के मौदहा कोतवाली इलाके में सोमवार को शादी समारोह के दौरान डांस चल रहा था है. इसी दौरान डीजे की धुन पर नाचते और रुपये उड़ाते बारातियों को नाचते देख कर घोड़ा भी नाचने लगा (बिगड़ गया). वीडियो में देख सकते हैं कि घोड़ा अगला दोनों पैर उठा कर कूद-कूद कर डांस करने लगा, जिससे कई बाराती घायल हो गए. बताया जा रहा है कि 6 से घायल अधिक बारातियों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST