दिल्ली

delhi

ट्रेन हादसा टला

ETV Bharat / videos

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में टला भीषण ट्रेन हादसा, अज्ञात लोगों ने ट्रैक पर रखी दो मीटर लंबी रॉड - भीषण रेल दुर्घटना टली

By

Published : Jul 30, 2023, 10:32 PM IST

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में एक भीषण रेल दुर्घटना टली. नरसापुर से धर्मावरम तक कवाली और बिट्रगुंटा रेलवे स्टेशनों के बीच एक्सप्रेस ट्रेन एक बड़े हादसे से बची. इसी रूट पर मुसुनुर के पास अज्ञात लोगों ने ट्रैक पर दो मीटर लंबी रॉड का टुकड़ा रख दिया. लोको पायलट की नजर पड़ी और उसने तुरंत ट्रेन की गति नियंत्रित कर ली. ट्रेन धीमी गति से पटरी पर रखे रॉड के टुकड़े से टकरा गई. इस हल्की टक्कर से रॉड का टुकड़ा उड़ गया और सौभाग्य से हादसा टल गया. लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन रोक दी. इसकी जानकारी जैसे ही आला अधिकारियों को हुई तो रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन के आगे लगे सेफ्टी गार्ड को झटका लगा और रेल का टुकड़ा किनारे जा गिरा. अधिकारियों का कहना है कि यदि इंजन ट्रैक के पार रखे लोहे के टुकड़े पर चढ़ जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details