होमगार्ड के जवान ने कुत्ते को नाले में डूबने से बचाया - पशु का रेस्क्यू
तेलंगाना में होमगार्ड जवान मुजीद ने नागरकुर्नूल जिले में स्थित एक नाले में फंसे एक कुत्ते का रेस्कियू किया है. भारी बारिश के चलते राज्य की नदियां उफान पर हैं. ऐसी ही एक उफनती नाले के किनारे झाड़ियों में फंसे कुत्ते को होमगार्ड जवान मुजीद ने बचाया है.