दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

उत्तराखंड बीओपी में तैनात हिमवीरों ने दिया योग संदेश - Prime Minister Narendra Modi

By

Published : Jun 21, 2021, 10:34 AM IST

सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (7th International Yoga Day) के अवसर पर पूरी दुनिया एक ही रंग में रंगी नजर आ रही है. चाहे वो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) हों या फिर सुदूर गांव में बैठा एक आम आदमी. सभी इस दिन को एक साथ मना रहे और दुनिया को योग का संदेश दे रहे हैं. इसी क्रम में आईटीबीपी (Indo-Tibetan Border Police-ITBP) के जवानों ने भी योग किया. हिमवीर के रूप में बीओपी (Border Outposts-BOP) उत्तराखंड में तैनात इन जवानों ने दुनिया को स्वस्थ रहने का संदेश दिया. आपको बता दें कि सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की इस बार की थीम 'स्वास्थ्य के लिए योग' है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details