लद्दाख के द्रास सेक्टर में दिखाई दिए लुप्तप्राय भूरे भालू
लुप्तप्राय हो रहे हिमालयी भूरे भालुओं को बुधवार को लद्दाख क्षेत्र के द्रास सेक्टर में देखा गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि लुप्तप्राय भूरे भालू को उनकी शीत निद्रा के बाद पहाड़ी क्षेत्र द्रास में देखा गया. भूरे भालू की आबादी सभी जगह घट रही है और उनको देखना दुर्लभ है. भूरे भालू आमतौर पर कठोर पर्यावरण और जलवायु परिस्थितियों से बचने के लिए हाइबरनेट करते हैं और सौंदर्यीकरण के लिए जाते हैं. इस बीच स्थानीय लोगों ने कहा कि पिछले कुछ दिनों के दौरान भूरे भालू ने इन क्षेत्रों में बकरियों और भेड़ों सहित कई पशुओं को शिकार बनाया है.