34वें सूरजकुंड मेले में हिमाचल ने बिखेरे सांस्कृतिक रंग, पर्यटकों ने खूब लिया आनंद
हरियाणा में फरीदाबाद के सूरजकुंड में चल रहे 34वें अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में आप हिमाचल पहाड़ी संगीत का भी लुत्फ उठा सकते हैं. हिमाचल के इस पहाड़ी संगीत को हिमाचल के कलाकार बेहद साज-सज्जा के साथ पेश कर रहे हैं. सूरजकुंड मेले का स्टेट थीम इस बार हिमाचल को बनाया गया है. इस संगीत को खंजरी रुबाना के नाम से जाना जाता है. ये संगीत पहाड़ों पर बाबा भोले की साधना के लिए हिमाचल में गाया जाता है. इसके अलावा धार्मिक संस्थानों और शादी समारोह में संगीत के बिना कोई काम शुरू नहीं किया जाता.
Last Updated : Feb 29, 2020, 2:52 PM IST