CM Sukhu On Bihari Architects: बिहारियों पर कथित बयान का सीएम सुक्खू ने किया खंडन, कही ये बात - CM Sukhu on Bihari
एक अखबार में हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का कथित बयान प्रकाशित हुआ है. जिसके अनुसार सीएम सुक्खू ने हिमाचल में बिल्डिंग गिरने के पीछे का कारण बिहारी आर्किटेक्ट्स को बताया है. वहीं, इस कथित बयान को लेकर हिमाचल के सीएम को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है. जिसके बाद सीएम सुक्खू ने इस कथित बयान का खंडन किया है. उन्होंने कहा मैंने बिहारी आर्किटेक्ट्स को लेकर ऐसा कोई बयान दिया ही नहीं है. बिहार के लोग मेरे भाई जैसे हैं. हिमाचल में आई आपदा में बिहार के कई लोग यहां फंस गए थे, जिन्हें हेलीकॉप्टर की मदद से बाहर निकाला गया है. बिल्डिंग गिरने के पीछ उन्होंने स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग की गलती बताई है.