कश्मीर घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात - minimum temperature
जम्मू कश्मीर घाटी में रविवार शाम से मैदानी इलाकों में जहां बारिश हो रही है, वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात शुरू हो गया है. इससे ठंड में इजाफा हुआ है. हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना जताई थी. पहाड़ी जिले शोपियां जिले के हरपुरा और आसपास के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है. लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहन रहे हैं और 'कंगड़ी' का इस्तेमाल करने लगे हैं. फिलहाल शोपियां जिले के पहाड़ी इलाकों में हरिपुरा, पीर की गली, सिख सराय, लाल गुलाम और मुगल सराय आदि में बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी होने से बच्चे भी सड़कों पर बर्फ में मस्ती करते नजर आए.