शादी की जिद पर अड़ी लड़की ने दौड़कर लड़के को दबोचा, बोली- मेरी इससे शादी करवाओ - ईटीवी भारत न्यूज
नवादा की सड़कों पर उस वक्त हाईवोल्टेज ड्रामा (High Voltage Drama In Nawada ) देखने को मिला जब एक लड़की सड़क पर दौड़ा दौड़ाकर एक युवक को पकड़ती और रोती नजर आई. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लड़का शादी के लिए तैयार था. कोर्ट में जैसे ही वकील ने पेपर पर साइन करने के लिए कहा तो युवक कलम फेंककर कोर्ट से बाहर निकल गया. इसके बाद शुरू हुई पकड़म पकड़ाई. शादी करने की जिद में अड़ी युवती का घंटों सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा.पीड़ित परिजनों की मानें तो तीन महीने पहले इस युवक का इस युवती के लिए रिश्ता तय हो गया था. दहेज में पल्सर बाइक और 50 हजार रुपए कैश भी दिए गए थे लेकिन शादी का समय नजदीक आने पर लड़का आना कानी करने लगा. सड़क पर युवा जोड़े का तमाशा देख पुलिस की दखल के बाद दोनों युवा जोड़े की शादी महिला थाना से सटे मंदिर में कराई गई. युवा जोड़े में युवक नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र के महकार गांव का और युवती नगर थाना क्षेत्र के महुली की बताई जाती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST