देखें वीडियो : मुंबई में जोरदार बारिश, समुद्र में भी उठ रहीं ऊंची लहरें
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार देर शाम महाराष्ट्र के मुंबई, रत्नागिरि और रायगढ़ में अगले 24 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है. वहीं मुंबई के मरीन ड्राइव पर भी जोरदार लहरे उठ रही हैं. मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को पालघर, मुंबई, ठाणे और रायगड में कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने की आशंका है. भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने लोगों को घर से न निकलने की सलाह दी है. गौर हो कि पिछले जून माह में चक्रवात अम्फान के कारण भी मुंबई में नुकसान हुआ था.