आंध्र प्रदेश : हाथियों के झुंड ने धान की फसल को किया बर्बाद - हाथियों के झुंड
आंध्र प्रदेश में श्रीकाकुलम जिले के इचापुरम में हाथियों का एक झुंड ग्रामीणों को काफी समय से आतंकित कर रहा है. कल रात बुर्जापुडु में हाथियों के झुंड ने धान के खेतों में घुसकर पूरी फसल ही नष्ट कर डाली, जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई. काशीबुग्गा रेंज के वन अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद पैरों के निशान के आधार पर पाया गया कि घटनास्थल पर चार बड़े और एक छोटा हाथी का बच्चा था. अधिकारियों ने आसपास के लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी है. हाथियों के झुंड को ओडिशा के वन क्षेत्र में ले जाने का काम किया जा रहा है.