चमोली: सतोपंथ ट्रैक पर जबरदस्त बर्फबारी, दो से तीन फीट तक जमी बर्फ - Heavy Snowfall on Satopanth Track
पहाड़ों पर मौसम लगातार करवट बदल रहा है. दोपहर बाद ऊंचाई वाली जगहों पर रोजाना बर्फबारी हो रही है. बदरीनाथ धाम से 20 किलोमीटर दूर सतोपंथ ट्रैक पर जबरदस्त बर्फबारी हुई है, जिसके बाद सतोपंथ ट्रैक बर्फ की आगोश में आ गया है. पूरे ट्रैक पर दो से तीन फीट तक मोटी बर्फ की सफेद चादर बिछी गई है.