बर्फबारी एक बार फिर पड़ी 'भारी', रोहतांग दर्रे में 3 फीट ताजा हिमपात
जिला कुल्लू में जहां बारिश का दौर जारी है, वहीं लाहौल स्पीति में बर्फबारी से घाटी की मुश्किलें बढ़ गई है. भारी बर्फबारी के कारण लाहौल घाटी के सड़क मार्ग भी प्रभावित हुए हैं. गर्मियों में देश-दुनिया के सैलानियों को बर्फ से रूबरू करवाने वाले मनाली के पसंदीदा पर्यटन स्थल रोहतांग दर्रे में 3 फीट ताजा हिमपात हुआ है. भारी बर्फबारी के कारण लाहौल हाटी में जनजीवन प्रभावित है.भारी हिमपात के चलते बस सहित सभी वाहन सेवाएं ठप होने से लोगों को पैदल सफर करना पड़ रहा है, जबकि बीआरओ की मनाली-लेह मार्ग बहाली को भी झटका लगा है. शुक्रवार को लाहौल में कोकसर से लेकर केलंग तक भारी बर्फबारी हुई. कोकसर में सवा फीट जबकि केलंग में आधा फीट से अधिक बर्फ गिरी है.पिछले कुछ दिनों से लगातार खराब चल रहे मौसम के कारण तापमान में गिरावट आई है. एक ओर जहां मैदानी क्षेत्रों में पारा चढ़ने लगा है, वहीं पर्यटन नगरी मनाली और लाहौल में मौसम ने एक बार फिर करवट बदलकर सर्दी का एहसास करा दिया है.