कश्मीर में भारी बर्फबारी, यातायात ठप - बर्फबारी की वजह से रास्ते बंद
कश्मीर में बुधवार रात से शुरू हुई भारी बर्फबारी लगातार दूसरे दिन जारी रही. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. घाटी में जारी बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर भी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गयी . बर्फबारी की वजह से पर्यटकों में जहां खुशी देखी जा रही है. वहीं, बर्फबारी की वजह से रास्ते बंद हो गए हैं और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.