उत्तराखंड : चकराता की हसीन वादियों का लुत्फ उठाते सैलानी - चकराता में सैलानी
उत्तराखंड के चकराता में हुई बर्फबारी से जहां पर्वत श्रृंखलाएं सफेद चादर से ढकी हुई हैं, वहीं चकराता में इस विहंगम नजारे को देखने के लिए देश के कई राज्यों से पर्यटक यहां पहुंच बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं. चकराता की सुंदर वादियां इन दिनों बर्फ की आगोश में समाई हुई है. चारों ओर चकराता की ऊंची पहाड़ियों पर बिछी बर्फ की सफेद चादर, वह ऊंचे गगनचुंबी देवदार के वृक्षों की लताओं पर बर्फ के झूमर मानो स्वर्ग नजारा हो. क्या आपने कभी देखा है ऐसा सुंदर नजारा ? नहीं देखा तो चलिए दिखाते हैं आपको चकराता की इन हसीन वादियों नजारा. जिसे देखकर आप भी कह उठेंगे वाह क्या नजारा है..