दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

देखें, कैसे बरसाती नाले के तेज बहाव में तिनके की तरह बह गई कार - बह गई कार

By

Published : Aug 30, 2020, 7:35 AM IST

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं, जिसकी वजह से लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ इसी तरह का वीडियो नैनीताल जिले के कालाढूंगी से सामने आया है, जहां एक कार नाले के तेज बहाव में फंसी दिखाई दे रही है. कुछ ही देर बाद नाले का बहाव बढ़ने के साथ ही यह कार तिनके की तरह बह गई. मौके पर मौजूद लोगों ने कार सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. शनिवार को रामनगर के रहने वाले एक दंपत्ति वैगनआर कार से हल्द्वानी जा रहे थे, तभी इस बरसाती नाले को पार करते हुए वो बीच में ही फंस गये. इस बीच बरसाती नाले के दोनों ओर गाड़ियों की कतारें लग गई. नाले का बहाव तेज होने के कारण रामनगर निवासी दंपत्ति की कार तिनके की तरह बह गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि कार सवार दंपत्ति भी लगभग एक किलोमीटर तक कार के साथ नाले के तेज बहाव में बहते चले गये, जिन्हें वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह रेस्क्यू किया. इस घटना में कार सवार दोनों लोग मामूली रूप से चोटिल हुए हैं. बता दें कि प्रशासन की लाख चेतावनी के बावजूद भी कुछ लोग जल्दबाजी में तेज बहाव वाले बरसाती नालों को पार करते हुए हादसे के शिकार हो रहे हैं. वहां मौजूद लोगों ने तेज बहाव में कार के बहने का वीडियो बना लिया. देखें वीडियो...

ABOUT THE AUTHOR

...view details