राजस्थान के टोंक में बरसात के पानी संग बहा ट्रैक्टर, देखें कैसे चालक ने कूद कर बचाई जान!
टोंक में शनिवार को करीब 25 मिनट तेज बरसात के बाद शहर के कई गली-मोहल्ले लबालब हो गए. बरसात के बाद हमेशा की तरह सड़कों (Heavy Rain in tonk) पर पानी तेज बहाव में बहने लगा. पानी ढलान होने के कारण ट्रैक्टर करीब 100 मीटर तक बहते हुए एक मोड़ पर अटक गया. तेज बरसात के बाद करीब साढ़े 5 बजे छोटा बाजार बाबरों के चौक की तरफ से आ रही एक छोटी ट्रैक्टर-ट्रॉली पानी के तेज बहाव में बहने लगी. चालक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई. लोगाे ने बारिश रुकने के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली को निकलवाया. इसी प्रकार पुरानी टोंक, काली पलटन, सुभाष बाजार, बड़ा कुंआ क्षेत्र, गुलजार बाग सहित कई क्षेत्र हैं, जहां पानी जमा होने से लोगों को परेशानी हो रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST