दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

गुजरात में भारी बारिश, बस अंडरब्रिज में तो कार नदी में फंसी, लोगों को बचाया गया - car in flood And a student bus stuck in the under bridge

By

Published : Jul 2, 2022, 8:28 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST

गुजरात में हो रही भारी बारिश की वजह से नदी, नाले उफान पर हैं. वहीं राजकोट के गोंडल में भारी बारिश के चलते एक निजी विश्वविद्यालय की बस लालपुर अंडरब्रिज के पास पानी में फंस गई. वहीं दूसरी ओर फोफड़ नदी में पानी बढ़ जाने से कार बाढ़ के पानी फंस गई. इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि बस चालक की लापरवाही के कारण हुई की वजह से बस पानी में फंसी है. क्योंकि अंडरब्रिज के अंदर पानी भर जाने के बावजूद वह बस को उसमें ले गया. हालांकि पानी में बस के फंसने के बाद काफी जद्दोजहद के बाद गोंडल स्वच्छता टीम शाखा ने उसे बाहर निकाला. वहीं दूसरी ओर फोफड़ नदी में पानी बढ़ जाने से कार बाढ़ के पानी फंस जाने से बहने लगी. बताया जाता है कि कार में बिजली के पोल का काम करने वाले कर्मचारी उससे लौट रहे थे. इसी दौरान कार नदी के रास्ते में फंस जाने से कार में सवार सात लोगों की जान खतरे में पड़ गई थी. इस पर कार सवार सभी लोग कार की छत पर चढ़ गए. वही घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने सातों लोगों को रस्सी की मदद से बाहर निकाल लिया. इस दौरान गांव के तैराकों ने जान जोखिम में डालकर लोगों की मदद की.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details