गुजरात में भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, देखें वीडियो - नर्मदा नदी
गुजरात के अलग-अलग इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई है. इसके चलते भरूच सहित कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. नर्मदा नदी भी उफान पर है. बारिश के बाद चारों तरफ पानी भर गया है, जिससे लोगों का जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. साथ ही बाढ़ से फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. हालांकि बारिश के बाद कुछ इलाकों में मनोरम दृश्य दिखाई पड़ रहा है. चारों-चरफ हरियाली दिखाई पड़ रही है.