हिमाचल में कुदरत का कहर : 24 घंटों में 18 की मौत, करीब ₹ 490 करोड़ का नुकसान
हिमाचल में अभी भी भारी बारिश कहर बरपा रही है. प्रदेश में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. रविवार को प्रदेशभर में बरसात की तबाही से पिछले 24 घंटों में 18 लोगों की मौत हुई है. प्रदेशभर में दर्जनों वाहन पानी के सैलाब में बह गए हैं. इन दो दिनों में प्रदेश में अब तक 490 करोड़ का नुकसान आंका गया है. सीएम जयराम ठाकुर में प्रदेश में बरसात में हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. इस मुसीबत से निपटने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है और जरूरत पड़ने पर हेलीकॉप्टर को भी रेस्क्यू के लिए लाया जायेगा.
Last Updated : Sep 27, 2019, 10:51 AM IST