केरल: विदेश से लौटे व्यक्ति ने किया क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन, देखें वीडियो - स्वास्थ्यकर्मियों ने पकड़ा विदेश से आया व्यक्ति
केरल के पथानामथिट्टा में एक विदेश से आया हुआ आदमी क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया. बाद में उसे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया गया. बता दें कि वह व्यक्ति कुछ दिनों पहले ही सऊदी अरब से लौटा था. व्यक्ति अपने परिवार और पत्नी से झगड़ा कर घर से भाग गया. पुलिस ने उसे चेकिंग के दौरान पड़क लिया. पूछताछ में पता चला कि वह क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन कर भागा है. उसे अस्पताल जाने को कहा गया, लेकिन उसने पुलिस की बात नहीं मानी. जिसके बाद स्वास्थ्यकर्मियों को इसकी सूचना दी गई. स्वास्थ्यकर्मियों ने बाद में उसे पकड़कर अस्पताल पहुंचाया.