बूस्टर डोज और बच्चों के टीकाकरण पर स्वास्थ्य मंत्री ने लोकसभा में क्या कहा, यहां देखें - parliament news
लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि वैज्ञानिक सलाह के बाद बूस्टर खुराक (booster dose) और बच्चों के टीकाकरण (vaccination of children) पर निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने विपक्षी दलों से वैज्ञानिकों पर भरोसा करने को कहा. बच्चों के टीकाकरण और बूस्टर डोज के बारे में जानकारी देते हुए मंत्री मंडाविया ने कहा कि इसका एक राजनीतिक निर्णय और एक वैज्ञानिक निर्णय हो सकता है. हम वैज्ञानिक निर्णय के साथ जाएंगे. विशेषज्ञ टीम इसका निर्णय करेगी. बता दें कि विपक्षी दलों ने गुरुवार (2 दिसंबर) को कथित कोविड कुप्रबंधन, बूस्टर खुराक और बच्चों के लिए टीकों पर स्पष्टता की कमी के लिए सरकार पर तंज कसा था. covid discussion reply in lok sabha.