कोरोना पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की ईटीवी भारत से खास बातचीत - Health Minister Mangal Pandey
इस वक्त बिहार सरकार दो खतरनाक बीमारियों से लड़ रही है. एक तरफ कोरोना वायरस का खौफ है तो दूसरी तरफ चमकी बुखार दस्तक दे चुका है. हालांकि, सरकार इसे लेकर बेहद गंभीर भी है और तमाम तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच दूसरे राज्यों से आ रहे मजदूरों ने भी सरकार की परेशानियां बढ़ा दी है. इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और जानकारियां दी...