हजारीबाग के छात्र ने बनाया एप, क्वारंटाइन और आइसोलेशन वार्ड के मरीजों को करेगा ट्रैक
कोरोना वायरस के कहर से निबटने के लिए देशभर में पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्यकर्मी पूरी तत्परता से जुटे हुए हैं. वायरस से संक्रमित व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है तो वही संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को आइसोलेशन या फिर क्वॉरंटाइन में रखा जा रहा है. ताकि वह अगर संक्रमित हो चुका है तो किसी अन्य को संक्रमित न कर दें. लेकिन कुछ लोग इस बीमारी की गंभीरता को नहीं समझते और भाग जाते हैं, जिससे बीमारी के फैलने की संभावना बढ़ जाती है. इसके लिए प्रशासन तकनीक का भी सहारा ले रहा है. अब हजारीबाग के रहने वाले एनआईटी के छात्र कुमार नमन ने क्वारंटाइन या फिर आइसोलेशन वार्ड में रखें मरीजों की निगरानी और उनको ट्रैक करने के लिए एक एप बनाया है. मरीज अगर 300 मीटर के दायरे से बाहर निकलेगा तो वह एप कंट्रोल रूम को जानकारी देगा कि मरीज बाहर निकला है. ऐसे में प्रशासन उस व्यक्ति से संपर्क कर फिर उसे क्वॉरंटाइन करवा पाएगा. यह एक प्रकार का ट्रैकिंग एप है.