आस्था से कोरोना के खिलाफ जंग! बाल्टी में हवन कर पूरे गांव में धुमाई गई धूनी - havan performed in bucket
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के बूढ़दा इलाके में गुरूवार को ग्रामीणों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एक बाल्टी में हवन किया और हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए इलाके की गलियों में हवन की बाल्टी लेकर धुआं करते निकले. ग्रामीणों का ऐसा मानना है कि कपूर और हवन सामग्री के धुएं से गलियों में कोरोना वायरस को खत्म किया जा सकता है. ग्रामीणों ने बताया कि कपूर और हवन सामग्री के धुएं से जहां एक ओर वातावरण शुद्ध होगा तो वहीं दूसरी ओर लोगों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होगा.