दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

नाकामियों को छुपाने के लिए विवादित कानून ला रही सरकार : शत्रुघ्न सिन्हा - गांधी यात्रा की शुरूआत

By

Published : Jan 4, 2020, 10:44 PM IST

गुजरे जमाने के सिने स्टार व कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को संविधान के खिलाफ करार देते हुए इसके मुखर विरोध की बात कही है. सीएए के खिलाफ पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा की प्रस्तावित गांधी शांति यात्रा के सिलसिले में मुंबई पहुंचे शत्रुघ्न ने ईटीवी से खास बातचीत में कहा कि यह सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए ऐसे विवादित कानून बनाकर असल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका रही है. यह सरकार इस कानून के जरिये समाज को बांटने का संदेश पूरी दुनिया को दे रही है, जो पूरी तरह गलत है. एनआरसी पर उन्होंने कहा कि सरकार बेवजह लोगों को परेशान करने पर आमादा है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर लोग अपने दादा-परदादा का जन्म प्रमाणपत्र कैसे उपलब्ध करा पाएंगे. देखें वीडियो...

ABOUT THE AUTHOR

...view details