आंध्र प्रदेश में एटीएम लूटने वाले शातिर हरियाणा में गिरफ्तार - अभियुक्त हरियाणा में गिरफ्तार
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एटीएम लूटने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है. उनके पास से 76 हजार नकद, 34 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं. पुलिस का कहना है कि जुलाई के पहले सप्ताह में विमान से हरियाणा के दो युवक आकिब खान और मुबारक शहर पहुंचे, जहां उन्होंने ऐसे एटीएम की तलाश की, जहां सुरक्षा गार्ड नहीं होते. उसके बाद उन्होंने बिड़ला स्थित एसबीआई एटीएम से 3 लाख रुपये लूट लिए.