ज्ञानवापी विवाद: कोर्ट कमीशन की कार्यवाही के वीडियो में दिखे हिंदू मंदिरों के साक्ष्य PART-3 - COURT COMMISSION PROCEEDING VIDEO
वाराणसी: ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में कोर्ट कमीशन की कार्यवाही का वीडियो लीक हुआ है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वजूखाने में शिवलिंग की तरह का पत्थर मिलने के दावे के बाद उस जगह की तस्वीर दिख रही है. अंदर तहखाने की तस्वीर भी इसमें दिख रही है. ज्ञानवापी के पश्चिमी हिस्से की दीवार पर चिह्न भी दिखाई दे रहे हैं. अंदर एक कुआं भी दिख रहा है. दीवार पर त्रिशूल के निशान संग बहुत से हिंदू मंदिरों के साक्ष्य भी दिख रहे हैं. ज्ञानवापी परिसर के पीछे मंदिर के टूटे हिस्से के अवशेष भी इसमें दिख रहे हैं. ये सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो है, ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST