MP: गुरु नानक जयंती में पहुंचे कमलनाथ, सिख कीर्तनकार ने जताया विरोध, बोले-सिखों को बर्बाद करने वाले का कर रहे गुणगान - एमपी न्यूज
इंदौर। गुरु नानक जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में (Guru Nanak Jayanti In Indore) पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के स्वागत और सम्मान का सिख कीर्तनकार मनप्रीत सिंह कानपुरिया ने विरोध किया है (Sikhs Protest Against Kamal Nath). हालांकि विरोध की स्थिति तब बनी जब कमलनाथ कार्यक्रम में शामिल होकर गुरुद्वारे से रवाना हो चुके थे. दरअसल मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने इंदौर दौरे के दौरान गुरु नानक जयंती के पावन पर्व पर सिख समाज द्वारा खालसा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. यहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने समाज जनों की मौजूदगी में गुरु ग्रंथ साहिब जी के सजे दीवान के सामने माथा टेककर आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर कमलनाथ ने कहा श्री गुरु नानक देव जी एक महान संत थे. जिन्होंने समाज को सही दिशा दिखाने के लिये दुनिया का भ्रमण कर सही रास्ते पर चलने का उपदेश दिया. कमलनाथ के जाने के बाद कार्यक्रम में कीर्तन कर रहे कीर्तनकार मनप्रीत सिंह को कमलनाथ का सम्मान नागवार गुजरा. उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों की ओर मुखातिब होकर कहा शर्म करो गांधी जिसने सिखों के घर बर्बाद कर दिए. जो 1984 के दोषी बताए जाते हैं, तुम उसके गुण गान गा रहे हो. कीर्तनकार मनप्रीत सिंह कानपुरिया यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कौन सी तुम्हे राजनीति करनी है. तुम्हारे अंदर जमीर हैं ही नहीं मरी कौम है हमारी. याद रखो मेरी बात दौबारा भुगतोगे. तुम्हे बात समझ नहीं आती, तो क्या में लड़ूं. तुमने क्यो पगड़ियां पहनी है. उतार दो कृपाण, जिन्होंने तुम्हारी पगड़िया उतारी उन्हें सम्मान दे रहे हो. तुम्हारे पास कुछ नहीं है. पगड़िया उतार कर राजनीति करोगे. गौरतलब है कि इंदौर में पहली बार सिख समाज के किसी बड़े कार्यक्रम में इस तरह से कांग्रेस और कांग्रेस के प्रतिनिधियों का विरोध घटनाक्रम के बाद चर्चा का विषय है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST
TAGGED:
kirtankar said shame on you