दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

गुरु गोविंद सिंह अस्पताल के डॉक्टरों ने कवच नामक PPE किट तैयार की - गुरु गोविंद सिंह अस्पताल

By

Published : Apr 25, 2020, 9:06 PM IST

कोविड 19 के मरीजों का इलाज कर रहे कई अस्पतालों में PPE किट की भारी कमी है. PPE किट की कमी को पूरा करने के लिए गुरु गोविंद सिंह अस्पताल के डॉक्टरों ने कवच नामक PPE किट बनाई है. जिसे उन्होंने 'कवच' नाम दिया है. कवच पीपीई सेट में तीन घटक होते हैं - एक हुड के साथ एक फुल बॉडी सूट, घुटने तक एक शू कवर और एक फेस शील्ड. इसको बनाने में जिस वस्त्र का प्रयोघ किया गया है उसे को दक्षिण भारतीय वस्त्र अनुसंधान संघ (SITRA) द्वारा प्रमाणित किया गया है. इसकी कीमत करीब 850 रुपये है. कवच को विशेषकर कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज करने वाले डॉक्टरों के लिए बनाया गया है. इसमें डॉक्टरों की सुरक्षा से जुड़े हर पक्ष का ख्याल रखा गया है. इसको आसानी से पहना जा सकता है और यह पूरे शरीर को ढक सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details