केरल सोना तस्करी मामला : यूएई वाणिज्य दूतावास में तैनात पुलिसकर्मी लापता - केरल सोना तस्करी
यूएई वाणिज्य दूतावास में तैनात केरल एआर कैंप का एक पुलिसकर्मी गुरुवार से लापता है. इस मामले के तार केरल सोना तस्करी से जुड़ने के संकेत मिले हैं. लापता पुलिसकर्मी जयघोष के परिजनों ने थुम्बा पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) को मिली जानकारी के मुताबिक सोना तस्करी मामले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश ने जयघोष से उसी दिन बात की थी, जब सोना जब्त किया गया था. पुलिस के मुताबिक जयघोष पत्नी और बच्चों के साथ वट्टियोरकावु में रहता था, लेकिन गुरुवार शाम जयघोष ने उन्हें करीमानल स्थित पैतृक घर पहुंचा दिया था.