100 फीट गहरे कुएं में तीन शेरों के साथ गिरी शेरनी, वन विभाग ने चारों को बचाया
गुजरात के गिर जंगल के पूर्वी प्रभाग स्थित सरसिया रेंज में एक कुएं में गिरे तीन शेरों और एक शेरनी को रविवार तड़के सुरक्षित निकाल लिया गया. अधिकारी ने यह जानकारी दी. सरसिया रेंज के वन अधिकारी एमआर ओडेदरा ने बताया कि यह कुआं मानावाव के खेत में था. इस 100 फुट गहरे कुएं का इस्तेमाल नहीं हो रहा था. शनिवार शाम को दो से तीन साल उम्र की एक शेरनी और तीन शेर इसमें गिर गए थे. यह घटना राज्य सरकार की ओर से शेरों को कुओं में गिरने से बचाने के लिए किए गए उपायों की जानकारी गुजरात उच्च न्यायालय को देने के एक महीने के भीतर हुई है. सरकार ने बताया कि 37,201 कुओं के मुंडेर बनाए गए हैं ताकि शेर उनमें न गिरें.
Last Updated : Sep 30, 2019, 6:22 PM IST