Gujarat : AAP के CM कैंडिडेट और Etv के पत्रकार रहे इसुदान ने केजरीवाल के सामने याद किया संस्थान में बिताया समय
गुजरात का विधानसभा चुनाव 2022 में ऐसा लग रहा है कि बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा. आम आदमी पार्टी भाजपा और कांग्रेस की तरह ही जोर शोर से अभियान चला रही है. ईटीवी भारत गुजरात के गुजरात ब्यूरो चीफ भरत पांचाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेता ईसुदान गढ़वी से विशेष बातचीत की. इस बाचचीत के दौरान उन्होंने ईटीवी के साथ शुरू हुए अपने पत्रकारिता के क्षणों को भी याद किया. उन्होंने कहा कि मैंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी से की. मुझे मौका देने और मुझे प्रशिक्षित करने के लिए मैं ईटीवी को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैंने लोगों की आवाज बनने की कोशिश की है. ईटीवी में रहते हुए भी कुछ खोजी कहानियां करने के बाद, आप पहले से ही जानते हैं कि ईटीवी में काम करने की आज़ादी है. मेरे करियर की शुरुआत ईटीवी से हुई थी. मुझे अच्छा लग रहा है कि मैं ईटीवी को इंटरव्यू दे रहा हूं. मैं जनता का नेता बनूंगा और लोगों की सेवा करूंगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST