Gujarat Elections: युवाओं को मतदान की प्रेरणा देते बुजुर्ग, 108 साल की दादी ने डाला वोट - गुजरात में विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण का मतदान
गुजरात में विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण का मतदान जारी है. इस मतदान में युवाओं समेत बुजुर्ग भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इस दूसरे चरण के मतदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ने वोट डाला. अंबावाड़ी इलाके में एक विकलांग मतदाता बहन ने व्हीलचेयर पर जाकर वोट डाला और खुशी जाहिर की. ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर 75 वर्षीय मतदाता सुरेशभाई अहमदाबाद के नारनपुरा विधानसभा क्षेत्र में मतदान करने पहुंचे और लोगों का ध्यान आकर्षित किया. वॉकर के सहारे मतदान करने पहुंचे बुजुर्ग ने युवाओं को मतदान करने की प्रेरणा दी. इसके अलावा वडोदरा में स्वामीनारायण संतों ने भी मतदान किया और लोकतंत्र का पर्व मनाया. पंचमहल जिले के गोधरा में 108 साल की दादी को वोट देते देखा गया. उन्होंने एक मतदाता के रूप में मतदान कर दूसरों को प्रोत्साहित किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST