गुजरात: राजकोट में 5 वाहन दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में स्कूटी सवार की मौत - गुजरात की खबरें
गुजरात में राजकोट के मोरबी रोड पर एक साथ 5 वाहनों की टक्कर हो गई. इस हादसे में एक स्कूटी सवार की मौत हो गई. हादसे के बाद स्कूल बस में सवार छात्र नीचे उतर आए और वाहनों में तोड़फोड़ की. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सुचना के बाद राजकोट पुलिस मौके पर पहुंच गई. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जो स्कूल बस दुर्घटनास्थल पर थी, वह मारवाड़ी कॉलेज की थी. इसी बस में सवार कॉलेज के छात्रों ने वाहनों के शीशे तोड़ दिए. हादसे के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए जाम लग गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST