दिल्ली

delhi

शिरडी के साईं मंदिर में गुड़ी पड़वा की विशेष पूजा अर्चना की गई

ETV Bharat / videos

Gudhi on Sai temple : शिरडी के साईं मंदिर में गुड़ी पड़वा की विशेष पूजा अर्चना की गई - मराठी नववर्ष की शुरुआत

By

Published : Mar 22, 2023, 1:44 PM IST

महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानों पर गुड़ी-तोरणा लगाकर कर आज मराठी नववर्ष की शुरुआत की जा रही है. शिरडी के साईंबाबा मंदिर में आज साईं संस्थान के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश सुधाकर यार्लगड्डा और उनकी पत्नी मालती यार्लगड्डा द्वारा गुड़ी पड़वा का निर्माण किया गया, गुड़ी को अनुष्ठान पूजा द्वारा स्थापित किया गया. आज सुबह साढ़े छह बजे साईंबाबा संस्थान के अध्यक्ष ने साईंबाबा मंदिर के पास पूजा-अर्चना की. साईं मंदिर में सभी धार्मिक पूजा अनुष्ठान पंचांग के अनुसार होते हैं. इस मौके पर साईं मंदिर के पुजारी ने नए पंचांग की विधिवत पूजा की. आज साईं बाबा को सोने के गहनों के साथ शक्कर की गांठों की विशेष माला भेंट की गई. मराठी नववर्ष के मौके पर बड़ी संख्या में साईं भक्त शिरडी आए और साईंबाबा के दर्शन किए. आज कई साईं भक्त मराठी नववर्ष के अवसर पर साईं के दर्शन कर नए संकल्प लेते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details