कर्नाटक : ड्रोन लाया मंगलसूत्र, दूल्हे ने दुल्हन को पहनाई - दूल्हे ने ड्रोन से मंगलसूत्र मंगाकर दुल्हन को पहनाई
उडुपी जिले के करकला में मेलियार और वेनेज़िया के ईसाई परिवार की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां दूल्हे ने ड्रोन द्वारा मंगाया गया मंगलसूत्र दुल्हन को पहनाया. यह वीडियो क्लिप हर व्यक्ति का ध्यान आकर्षित कर रहा है.