Gorilla birthday : नौ साल का हुआ जर्मनी से लाया गया डेम्बा, शानदार अंदाज में मना जन्मदिन
आपने वन्यजीवों के प्रति लोगों का प्रेम तो कई बार देखा होगा, लेकिन गोरिल्ला का जन्मदिन मनाया जाना आपने शायद ही कभी सुना होगा. ऐसा हुआ है कर्नाटक के मैसूर में. मैसूर के चामराजेंद्र चिड़ियाघर (Chamarajendra Zoo Mysore) में एक गोरिल्ला का जन्मदिन अनोखे तरीके से मनाया गया है. 'डेम्बा' नाम के जर्मन गोरिल्ला (German Gorilla Demba) को पिछले साल अक्टूबर में मैसूर के चामराजेंद्र चिड़ियाघर आया गया था. डेम्बा 9 साल का हो गया. चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने अलग-अलग सब्जियों का इस्तेमाल कर 'हैप्पी बर्थडे डेम्बा' (Happy Birthday Demba) लिखा और उसे खाने के लिए डेंबा को वहां लाए. चिड़ियाघर आने वाले लोगों ने भी गोरिल्ला डेम्बा के जन्मदिन मनाने के तरीके को पसंद किया. वन्यजीव प्रेमियों ने डेम्बा की तस्वीरें भी क्लिक की.