रेवाड़ी-नारनौल रेलवे ट्रैक पर पटरी से उतरी मालगाड़ी - rewari narnaul track
रेवाड़ी-नारनौल रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार को एक मालगाड़ी डिरेल हो गई. हालांकि किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन करीब 50 कंटेनर उतरकर पटरी पर बिखर गए हैं. वहीं, रेल पटरी भी उखड़ गई है. सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए. मिली जानकारी के अनुसार डबल कंटेनर लेकर मालगाड़ी रेवाड़ी से नारनौल की तरफ आ रही थी. बाछोद मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई. मालगाड़ी में 90 कंटेनर थे. हादसे में करीब 50 उतरकर पलट गए और इस वजह से रेल पटरी भी उखड़ गई.