केरल : एक के बाद एक आपस में भिड़ीं सात गाड़ियां, तीन की मौत - वाहनों के बीच भीड़ंत
केरल के त्रिशूर में सात वाहन एक साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गए. इस हादसे में से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हो गए. यह दुर्घटना कुथिरन सुरंग के पश्चिमी इलाके वजहुकुम्परा में हुई. घटना के बाद पुलिस और फायरफोर्स बचाव कार्य में जुट गए हैं. एक मालवाहक ने नियंत्रण खो दिया और अन्य वाहनों से जा टकराया, जिससे यह हादसा हुआ.