दिल्ली

delhi

गुड फ्राइडे

ETV Bharat / videos

Good Friday : गुड फ्राइडे के अवसर पर पूरी दुनिया समेत भारत में ईसा मसीह को याद किया गया - इडुकी गुड फ्राइडे

By

Published : Apr 7, 2023, 3:14 PM IST

इडुकी : आज गुड फ्राइडे है. ईसाइयों द्वारा गुड फ्राइडे को क्रूस पर यीशु की पीड़ा और मृत्यु की स्मृति को तरोताजा करने के लिए याद किया जाता है. इस दिन पूरी दुनिया ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाए जाने और उनके बलिदान को याद करती है. इस अवसर पर पूरी दुनिया में सामूहिक जुलूस, प्रार्थना आदि का आयोजन किया जाता है. दुनिया के हर हिस्से में सुबह से ही ईसाई गिरजाघरों में प्रार्थना और सेवाएं आयोजित की गईं. इडुकी, केरल के ईसाइयों ने सांकेतिक तौर पर गुड फ्राइडे के अवसर पर पोंटियस पायलट के घर से गोलगोथा की चोटी तक यीशु की यात्रा की याद में 'वे ऑफ़ द क्रॉस' में भाग लिया, जिसे अक्सर कलवारी पहाड़ियों के रूप में संदर्भित किया जाता है,जहां उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया था. इस साल गुड फ्राइडे आज 7 अप्रैल को मनाया जा रहा है जबकि ईस्टर संडे 9 अप्रैल को मनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details