जयपुर के कारीगर ने बनाई गोल्डन पगड़ी, 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में हो सकता है नाम दर्ज - जयपुर के कारीगर
जयपुर के कारीगर भूपेंद्र सिंह ने एक राजस्थानी गोल्डन पगड़ी (साफा) बनाई है. ये 10 गज लम्बी पगड़ी 530 ग्राम 24 कैरेट सोने के तारों से बुनी गई है. जिसकी कीमत 22 लाख रुपए बताई जा रही है. इस गोल्डन पगड़ी का उद्देश्य पगड़ी परंपरा को पुनर्जीवित करना है. इस गोल्डन पगड़ी को 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' के लिए भी भेजा गया है. यह पहली पगड़ी है जो 24 कैरेट सोने से बनी है और इसका नाम 'राजस्थानी गोल्डेन पगड़ी' रखा गया है. कई महीनों की कड़ी मेहनत और बनारस के सबसे पुराने कारीगरों ने सोने के तार का 'बादला' बनाया कर इस पगड़ी को तैयार किया है. देखें वीडियो में इस बेशकीमती पगड़ी को...