कर्नाटक के उडुपी में लोगों ने सोने से मढ़वाई गणेश प्रतिमा
कर्नाटक के उडुपी जिले का अलेवूर गांव हर साल गणेश उत्सव को भव्य रूप से मनाने के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार अलेवोर गणेश उत्सव समिति ने साधारण तरीके से मनाने का फैसला किया है. साधारण तरीके से गणेश उत्सव मनाने के बावजूद इस बार भी अलेवूर आकर्षण का केंद्र बन गया, क्योंकि समिति ने स्वर्ण लेपित गणेश मूर्ति स्थापित की.समिति के हॉल में पहले से ही गणेश जी की मूर्ति है. इसी मूर्ति पर सोने की प्लेट लगाई गई है. सोने की इस प्लेट की कीमत 10 लाख रुपये है. इस प्लेट को गांव के लोगों द्वारा दिए गए दान से बनाया गया है.