पुरी तट पर उड़ रहे स्पाईडरमैन और बैटमैन, बच्चे हुए उत्साहित, देखें वीडियो - kites at puri beach
पुरी के समुद्र तट पर इन दिनों एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. यहां तरह तरह की पतंगो का उड़ना, पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. यहां पर स्पाईडर-मैन, बैटमैन एवं ऑक्टोपस की उड़ती हुई फ्लाइंग डॉल, लोगों को काफी आकर्षित कर रही है. ऐसी करीब 40 से 50 पतंग यहां आए लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहीं हैं. इसके साथ ही रात में चमकने वाली पतंग भी यहां मौजूद हैं जिन्हें देखकर बच्चे भी काफी उत्साहित हो रहे हैं. बता दें कि पुरी तट पर यह अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम का आयोजन डेलंग क्षेत्र के प्रभात कुमार प्रुस्टी ने किया है.