पिथौरागढ़ में चीन सीमा के पास टूटा ग्लेशियर, कई ग्रामीण और पर्यटक फंसे - Glacier broken near Laukhung drain
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में चीनी सीमा पर ग्लेशियर टूटने की खबर. राहत की बात यह है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. जानकारी अनुसार आज (रविवार) दारमा घाटी में चीन सीमा के पास पिथौरागढ़ के गांव बालिंग और दुग्तू के बीच लौखुंग नाले में ग्लेशियर टूट गया. ग्लेशियर टूटने से सड़क बंद होने से प्रसिद्ध पंचाचूली में कई ग्रामीण और पर्यटक फंस गए हैं. हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. फिलहाल बीआरओ खेती में ग्लेशियर हटाने में जुटा हुआ है.
दांतू निवासी और होम स्टे संचालक पानु दताल ने बताया वह सात लोग गांव की ओर जा रहे थे. तभी अचानक ग्लेशियर टूट गया. जहां से लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि ऊपरी लौखुंग नाले में अचानक से ग्लेशियर टूटने लगा, जिसे देख हर कोई अपनी जान बचाकर भागा. स्थानीय लोगों के मुताबिक ग्लेशियर टूटकर करीब 20 मीटर क्षेत्र में पहुंच गया. घटना की सूचना बीआरओ अधिकारियों को दी गई है. ग्लेशियर टूटने के चलते दो दिन तक मार्ग बंद रहने की आशंका है.
ये भी पढ़ें:केदारनाथ में यात्रियों के लिए 'देवदूत' बन रहे एसडीआरएफ के जवान, ऐसे करा रहे ग्लेशियर पार
लोक निर्माण विभाग के एई अनिल सिंह बनग्याल ने बताया मौसम अनुकूल होने पर सड़क की सफाई का काम शुरू कर दिया जाएगा. वर्तमान में मौसम खराब है. बीआरओ और पीडब्ल्यूडी की मदद से ग्लेशियर हटाने की कार्रवाई शुरू की जा रही है. जल्द सड़क मार्ग को खोल दिया जाएगा. फिलहाल किसी तरह की जनहानि की कोई सूचना नहीं है. जिला प्रशासन पूरे मामले की निगरानी में जुड़ा हुआ है.