प्रेमी संग घूमने निकली लड़की का जबरन उतरवाया बुर्का, दो गिरफ्तार
भोपाल शहर में एक लड़की का बुर्का जबरन उतरवाने का मामला सामने आया है. भोपाल के ईंटखेड़ी क्षेत्र में एक युवक और युवती बीच सड़क पर खड़े होकर बात कर रहे थे, इस दौरान वहां कुछ मुस्लिम संगठन के लोग पहुंच गए और लड़की पर बुर्का उतारने के लिए दबाव बनाने लगे. उनका आरोप था कि युवती गैर मुस्लिम होकर बुर्का पहन रही है और कौम को बदनाम कर रही है. घटना का वीडियो सामने आने के बाद बवाल मच गया. इस मामले में लड़का और लड़की ने तो पुलिस में शिकायत नहीं की लेकिन वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में खुद संज्ञान लिया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह वीडियो ईंटखेड़ी क्षेत्र का है. लड़का-लड़की दोनों उनके सामने गिड़गिड़ाते रहे, बावजूद इसके लोगों ने उन्हें नहीं छोड़ा. मजबूरी में लड़के के कहने पर लड़की ने बुर्का उतारकर लोगों को दे दिया. युवती से बुर्का उतरवाने के बाद आरोपी नकाब भी उतरवाने का दबाव बना रहे थे. ईंटखेड़ी थाना प्रभारी सुनील चतुर्वेदी ने बताया कि "यह घटना इस्लाम नगर की है. यहां एक्टिवा सवार एक युवक शनिवार दोपहर करीब 11 से 1 बजे के बीच एक लड़की के साथ पहुंचा था. एक्टिवा पर फूलों की माला चढ़ी हुई थी, जबकि उसके साथ एक लड़की बुर्का पहने हुए थी. इसके बाद कुछ लोग वहां पहुंच गए और युवती से जबरन बुर्का उतरवाने लगे. लड़का और लड़की ने इसकी शिकायत पुलिस से नहीं की थी. वीडियो के आधार पर शोएब और अब्दुल माजिद नाम के युवकों को गिरफ्तार कर लिया है."