तबाही के बीच बच्ची ने पेश की प्रेम की अद्भूत मिसाल - भारी बारिश
कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की वजह से काफी तबाही हुई है. खास तौर पर तटीय उडुपी जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां घर तथा फसलें पानी में डूब गई हैं. सरकार ने रविवार को आपदा मोचन बल के कर्मियों को बचाव कार्य में लगाया. एनडीआरएफ के बचाव अभियान के बीच एक बच्ची ने अपनी पसंदीदा बिल्ली को बचा लिया. दरअसल, उडुपी के पेरमपल्ली के पास्कुड्रू में बीस से अधिक परिवार फंसे हुए थे. जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम इन लोगों को रेस्क्यू करने पहुंची और सभी को बचाने में सफल हुई. इस दौरान एक लड़की ने अपनी पसंदीदा बिल्ली को बचा लिया.