Viral Video: चमत्कारिक ढंग से सांप के काटने से बची लड़की, काटने से पहले ही भाग निकली - कर्नाटक के बेलगावी जिले का हलगा गांव
कर्नाटक के बेलगावी जिले के हलगा गांव में एक चमत्कारिक घटना हुई. इसमें एक बच्ची सांप के पास ही आई और खड़ी हो गई लेकिन सांप उसे काट नहीं पाया. हालांकि उसने जब तक अपना फन फैलाया, तब तक वह लड़की घर के अंदर भाग गई और सांप पलट कर दूसरी दिशा में चला गया. सोमवार शाम को हुई यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना हलगा निवासी सुहास साईबन्नावर के घर पर हुई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अगर वक्त रहते वह बच्ची सांप को नहीं देख पाती तो निश्चित ही एक अप्रिय घटना घट सकती थी.